इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे बाबर आजम और रिजवान

Hanuman | Tuesday, 07 Oct 2025 03:44:27 PM
Babar Azam and Rizwan will be seen playing in this series

खेल डेस्क। एशिया कप 2025 में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का भी ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी जगह मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 अक्टूबर से लाहौर में खेला जाएगा।

टीम की कमान फिर से शान मसूद को ही सौंपी है। बाबर आजम और मोहम्मद ​रिजवान की वनडे और टी20 इंटरनेशनल से तो करीब करीब विदाई हो चुकी है। अब दोनों केवल टेस्ट टीम में ही जगह दी जाती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम: शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, हसन अली, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

PC: cricket. one
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.