टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने Bumrah

Hanuman | Thursday, 01 Jan 2026 01:03:35 PM
Bumrah became the first Indian fast bowler to achieve this major milestone in Test cricket

खेल डेस्क। साल 2025 की विदाई होने के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचा दिया है। बुमराह ने 2025 का समापन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज के तौर पर की है। उन्होंने 2024 का अंत भी दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में किया था। इसके साथ ही स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार दो सालों तक शीर्ष रैंक पर रहने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

इस साल बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 31 विकेट

बुमराह से पहले आर अश्विन ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। अश्विन ने 2015 और 2016 में लगातार दो साल टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर रहते हुए साल का अंत किया था। वहीं अश्विन साल 2023 में भी नंबर-1 गेंदबाज रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने गत वर्ष 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 22.16 के शानदार औसत से 31 विकेट हासिल किए थे। पिछले साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किए।

टॉप-100 गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 879 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं। हालांकि वनडे रैंकिंग में वह टॉप-100 गेंदबाजों में भी शामिल नहीं हो सके हैं। बुमराह का वनडे क्रिकेट कम खेलना इसका कारण रहा है। बुमराह ने 2 साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने अन्तिम वनडे मैच अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच था। आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह 18वें पायदान पर हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.