- SHARE
-
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले की पहली पारी में आज भारत के युवा सलामी यशस्वी जायसवाल दोहरा बनाने से चूक गए। कप्तान शुभमन गिल के साथ रन लेने की गलतफहमी में जायसवाल 175 पर रन आउट हो गए।
भले ही जायसवाल आज टेस्ट क्रिकेट में आज अपना तीसरा दोहरा शतक जमाने से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। जायसवाल का टेस्ट में यह 7वां शतक है। वह टेस्ट कॅरियर में 23 साल की उम्र में बतौर ओपनर सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्रीम स्मिथ ने 23 साल की उम्र तक टेस्ट में बतौर ओपनर 7 शतक 50 पारियों में लगाए थे। वहीं, जायसवाल ने केवल 48वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल कर ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। जायसवाल ने 258 गेंद पर 175 रन की पारी के दौरान 22 चौके लगाए। वह टेस्ट कॅरियर में केवल दूसरी बार रन आउट हुए हैं। इससे पहले 2024 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह रन आउट हुए थे।
भारत ने दूसरे दिन लंच तक बनाए 427 रन
टीम इंडिया ने शुभमन गिल (नाबाद 75) के अर्धशतक के दम पर दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 427 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं। भारत ने कल के दो विकेट पर 318 रन से आज आगे खेलना शुरु किया। नीतीश कुमार रेड्डी ने शुभमन गिल के साथ रनों की रफ्तार को बढ़ाते हुए 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने तीन विकेट झटके।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें