ICC: अब चार दिनों का होगा टेस्ट मैच, इतने दिनों का होगा भारत का मुकाबला!

Hanuman | Tuesday, 17 Jun 2025 03:47:17 PM
ICC: Now the test match will be of four days, India will compete for this many days!

खेल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा चुके हैं। अब टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को और रोचक बनाने के लिए आईसीसी प्लेइंग कंडीशन में बदलाव करने की तैयारी में है।

खबरों के अनुसार, आईसीसी अब 2027-29 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में छोटे देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने की तैयारी में है। आईसीसी द्वारा इसे लागू किया जाता है तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें इसमें अपवाद रहेंगी। खबरों के अनुसार, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक-दूसरे के खिलाफ पारंपरिक पांच दिवसीय मैच खेलेंगे।

आईसीसी ने माना कि इस कदम से इससे छोटे देशों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट और लंबी सीरीज खेलने में सहायता मिलेगी। खबरों के अनुसार, आपको बता दें कि गत सप्ताह डब्ल्यूटीसी फाइनल में चर्चा के दौरान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए चार दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन दिया था। अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी द्वारा इसे कब से लागू किया जाता है। 

PC: sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.