- SHARE
-
खेल डेस्क। जोश हेजलवुड (तीन विकेट), जेवियर बार्टलेट (दो विकेट) और नाथन एलिस (दो विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे मैच में भारतीय पारी केवल 125 रन पर ही ढेर कर दी है। अभिषेक शर्मा (68) की अर्धशतकीय तूफानी पारी के बावजूद भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं रही।
भारत की ओर से हर्षित राणा ने 35 रन का योगदान दिया। ये दोनों ही बल्लेबाज भारत की ओर से दहाई का आंकड़ा पार कर सके। नौ बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। अभिषेक शर्मा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में केवल 37 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। भारतीय टीम की ओर से चार बल्लेबाज तो अपना खाता ही नहीं खोल सके।
जोश हेजलवुड ने चार ओवरों में 13 रन देकर सूर्यकुमार यादव सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हर्षित राणा ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें