- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शनिवार से शुरू होने जा रही रही है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज में शुभमन गिल फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। सीरीज के पहले मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से बड़ी उपलिब्धयां अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं।
उनके पास बल्लेबाजी में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने का मौका होगा। रवींद्र जडेजा के पास सचिन तेंदुलकर सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर वह तीन छक्के जड़ने में सफल हो जाते हैं तो सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ देंगे। जडेजा ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों 7 छक्के लगाए हैं। वहीं सचिन और जहीर इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 9-9 छक्के लगा चुके हैं। वहीं मयंक अग्रवाल ने भी टेस्ट में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 8 छक्के लगाए हैं।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले बनेंगे दुनिया के चौथे ऑलराउंडर
वहीं भारत के स्टार क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा के पास पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने चार हजार रन पूरे करने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें कोलकाता टेस्ट में केवल 10 रन ही बनाने होंगे। वह अब तक 87 टेस्ट सकी 129 पारियों में 38.73 के औसत से 3990 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 4000 रन और 300+ विकेट लेने वाले विश्व के केवल चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे। अभी तक ये उपलब्धि कपिल देव, इयान बॉथम और डेनियल विटोरी के नाम ही दर्ज है। जडेजा टेस्ट में 338 विकेट ले चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें