IND vs SA: दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने बनाए 247 रन, कप्तान टेम्बा बावुमा ने हासिल की ये उपलब्धि

Hanuman | Saturday, 22 Nov 2025 04:48:38 PM
IND vs SA: South Africa scored 247 runs on the first day of the second Test, captain Temba Bavuma achieved this feat

खेल डेस्क। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आज से भारत के खिलाफ गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने छह विकेट गंवाकर 247 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने आज सर्वाधिक 49 रन बनाए।

वहीं अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान टेम्बा बावुमा ने टेस्ट  क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के 9वें कप्तान बन गए हैं। वह टेस्ट में कप्तान के तौर पर 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज अफ्रीकी खिलाड़ी क्रिकेटर बन गए हैं।

ग्रीम स्मिथ ने 17 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। वहीं बावुमा ने 20 पारियों में ये कारनामा किया है। वहीं बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पॉलक (998 रन) को भी पीछे छोड़ दिया है। गुवाहटी में खेले जा रहे मैच में कुलदीप यादव तीन विकेट ले चुके हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.