- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब यातायात के नियमों को तोड़ना भारी पड़ेगा। सड़क दुर्घटनों को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अब नई और सख्त रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी तहत अब यहां पर नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि ऐसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर उन पर मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
खबरों के अनुसार, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बोल दिया है कि जयपुर की सड़कों पर अब मनमानी नहीं चलेगी। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए शहर में जगह-जगह कैमरे लगा दिए गए हैं।
वहीं ओवर स्पीडिंग पर नजर रखने के लिए इंटरसेप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीस से ज्यादा बार चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाएगा। वहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी और उन पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें