Jaipur: यातायात नियमों को तोड़ना पड़ेगा महंगा, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के साथ ही दर्ज होगा मामला

Hanuman | Saturday, 22 Nov 2025 04:06:43 PM
Jaipur: Breaking traffic rules will prove costly, a case will be registered along with cancellation of driving license

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब यातायात के नियमों को तोड़ना भारी पड़ेगा। सड़क दुर्घटनों को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अब नई और सख्त रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी तहत अब यहां पर नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि ऐसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर उन पर मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।

खबरों के अनुसार, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बोल दिया है कि जयपुर की सड़कों पर अब मनमानी नहीं चलेगी। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए शहर में जगह-जगह कैमरे लगा दिए गए हैं।

वहीं ओवर स्पीडिंग पर नजर रखने के लिए इंटरसेप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीस से ज्यादा बार चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाएगा। वहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी और उन पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

PC: navbharattimes 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.