- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने एक्स माध्यम से कहा कि राजस्थान में भाजपा की होचपोच और असमंजस वाली पर्ची सरकार जो अंधेर नगरी चौपट राजा की मिसाल बन चुकी है। परिसीमन, पंचायत चुनाव, एसआईआर प्रक्रिया, ओबीसी सर्वे, हर प्रक्रिया को इस सरकार ने उलझाकर रख दिया है।
पंचायत और निकायों में 1 साल से ज्यादा समय से प्रशासक बैठे हैं, हाईकोर्ट ने इन्हें 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करने और अगले साल 15 अप्रैल तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है, लेकिन जब 5 साल पूरे हो गए तो चुनाव समय पर क्यों नहीं कराए जा रहे? नई इकाइयों का गठन क्यों किया जा रहा है? सरकार को इतना समय क्यों दिया जा रहा है?
सरकार सिर्फ देरी, भ्रम और प्रशासनिक अव्यवस्था पैदा कर रही है। हमारी स्पष्ट मांग है कि पंचायत और निकाय चुनाव तुरंत कराए जाएं। इसी दिशा में हम हाईकोर्ट के निर्णय संशोधन पर कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि जनता का लोकतांत्रिक अधिकार बहाल हो।
छोटे-छोटे मासूम बच्चों से बर्तन धुलवाने को लेकर कही ये बात
वहीं उन्होंने चाकसू के राजकीय विद्यालय में छोटे-छोटे मासूम बच्चों से बर्तन धुलवाने का वीडियो वायरल होने पर भी अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि शर्मनाक... ये तस्वीरें राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर कलंक है। यह न सिर्फ बच्चों का मानसिक शोषण, बल्कि बाल श्रम एवं शिक्षा अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। जिन हाथों में किताबें और आंखों में सपने होने चाहिए, भाजपा सरकार उन हाथों से बर्तनों की घिसाई सफाई करा रही है। चाकसू (जयपुर) के राजकीय विद्यालय में छोटे-छोटे मासूम बच्चों से बर्तन धुलवाने की घटना राज्य की शिक्षा व्यवस्था की असलियत उजागर करती हैं। सरकार इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करे।
PC: bhaskarenglish
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें