IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज से जीती टेस्ट सीरीज, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

Hanuman | Tuesday, 14 Oct 2025 12:34:56 PM
IND vs WI: India won the Test series against West Indies, this was the second time in the history of Test cricket that this happened

खेल डेस्क। भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी। इस प्रकार से शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 से लेकर अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

टीम इंडिया ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अभी तक ये रिकॉर्ड केवल साउथ अफ्रीका के नाम था। दक्षिण अफ्रीका ने साल 1998 से लेकर 2025 तक वेस्टइंडीज को लगातार 10 सीरीज में हराया है। अब भारत ने भी वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल दो ही बार ही ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने विरोधी टीम को लगातार 10 बार टेस्ट सीरीज में हराया हो। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को साल 2000 से लेकर 2022 तक लगातार 9 टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लगातार आठ सीरीजों में हराया
वहीं कंगारू टीम इंग्लैंड को साल 1989 से लेकर 2003 तक लगातार आठ टेस्ट सीरीजो में हरा चुकी है। श्रीलंका ने साल 1996 से लेकर 2020 तक जिम्बाब्वे का लगातार आठ टेस्ट सीरीज में हराया था। भारतीय टीम को अब अगली टेस्ट सीरीज नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। पहला मुकाबला कोलकाता में और दूसरा गुवाहटी में खेला जाएगा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.