IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये बड़ा रिकॉर्ड

Hanuman | Thursday, 02 Oct 2025 04:32:46 PM
IND vs WI: Jasprit Bumrah has registered this big record in his name

खेल डेस्क। भारतीय तेज मोहम्माद सिराज (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में केवल 162 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने समाचार लिखे जाने तक एक विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उन्होंने मैच में ओपनर जॉन कैम्पबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन को आउट किया।

इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय धरती 50 लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट) घर पर डब्यूटीसी 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं, लेकिन ये दोनों स्पिन गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में घर पर कुल 13 मुकाबलों में ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। उन्होंने 49 टेस्ट मैचों के कॅरियर में कुल 222 विकेट हासिल किए हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.