IND vs WI: जॉन कैम्पबेल ने एक साथ हासिल कर ली हैं ये बड़ी उपलब्धियां, शाई होप ने भी लगाया शतक

Hanuman | Monday, 13 Oct 2025 12:56:52 PM
IND vs WI: John Campbell has achieved these big achievements simultaneously, Shai Hope also scored a century

खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल  (115)  और शाई होप (103) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर वेस्टंडीज ने भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच में पारी की हार टाल दी है। वेस्टंडीज ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए समाचार लिखे जाने तक चार विकेट गंवाकर 275 रन बना लिए हैं। भारत के 518 रनों के सामने वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी।

कैम्पबेल ने शतकीय पारी के दम पर अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवा ली हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियां खेलकर शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वह बतौर ओपनर ये उपलब्धि अपने  नाम करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। जॉन कैम्पबेल का यह शतक 48वीं टेस्ट पारी में आया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के ट्रेवर गोडार्ड ने पहला टेस्ट शतक 58वीं पारी में लगाया था। वहीं वेस्टंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा ने 44वीं पारी में शतक लगाया था।

डेरन गंगा का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
जॉन कैंपबेल 2023 के बाद वेस्टइंडीज की ओर से शतक जड़ने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बने हैं। वहीं भारत के खिलाफ 2006 के बाद वह शतक जड़ने वाले पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले डेरन गंगा ने बासेटेरे में 135 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही वह 23 साल बाद भारत में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज बने। इससे पहले वेवेल हिंड्स ने 2002 में ईडन गार्डन्स के मैदान जड़ा था। जॉन कैंपबेल ने 199 रन की शतकीय पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.