- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला गुरुवार 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले मंगलवार को टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। इस सेशन से अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने आराम भी लिया था।
गौरतलब है कि एशिया कप फाइनल 28 सितंबर को दुबई में आयोजित हुआ था उसके बाद सीधे टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचे थे। वहीं बुधवार सुबह एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जो भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता को बढ़ा सकती है। टीम का एक बड़ा खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में उंगली की चोट से जूझता नजर आया है।
खबरों की माने तो प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर उंगली में समस्या से जूझते दिखे। जानकारी के मुताबिक सुंदर को कैचिंग प्रैक्टिस से दूर रखा गया क्योंकि उनकी उंगली में समस्या थी। वहीं कप्तान शुभमन गिल को भी उनके साथ बैठे देखा गया। इसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनका हाथ देखते नजर आए।
pc- espncricinfo.com