- SHARE
-
खेल डेस्क। मोहम्माद सिराज (चार विकेट), जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) और कुलदीप यादव (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में वेस्टइंडीज को केवल 162 रन पर ही ढेर कर दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही। वेस्टइंडीज की टीम ने शुरू के ही घंटे में 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (13) और एलिक एथनाजे (12) को आउट किया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को पवेलियन भेजा।
विंडीज टीम की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं चेज ने 24 रन का योगदान दिया। खारी पियरे ने 11 रन बनाए। कुलदीप यादव ने जॉमेल वॉरिकन (8) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज की पहली पारी को समाप्त किया। जवाब में भारत ने भी पहली पारी में एक रन बना लिया है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें