विश्व कप से पहले Mitchell Marsh का तूफानी शतक, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Hanuman | Thursday, 01 Jan 2026 04:46:04 PM
Mitchell Marsh's explosive century before the World Cup helps him achieve this major milestone.

खेल डेस्क। मिचेल मार्श (58 गेंदों में 102 रन) और आरोन हार्डी (43 गेंदों में 94 रन) की तूफानी पारियों के दम पर बिग बैश लीग 2025-26 में आज होबार्ट हैरिकेन्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पर्थ स्क्रॉर्चर्स ने 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आरोन हार्डी और मिचेल मार्श ने 164 रनों की साझेदारी की। मार्श ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं हार्डी ने 94 रन रन की पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए। इस पारी के दम पर मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

उन्होंने पर्थ स्क्रॉर्चर्स की तरफ से 76 मैचों में कुल 2031 रन बना लिए हैं। अपने बिग बैश लीग के कॅरियर में मार्श ने कुल दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप से मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम का ऐलान हो चुका है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.