PBKS v/s CSK : पंजाब किंग्स ने 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर बनाए 46 रन, कप्तान केएल राहुल खेल रहे हैं तेजतर्रार पारी

Samachar Jagat | Thursday, 07 Oct 2021 06:06:17 PM
PBKS v/s CSK  : Chasing a target of 135 runs, Punjab Kings scored 46 runs for the loss of two wickets in 5 overs, captain KL Rahul is playing a flamboyant innings.

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 53वें मैच में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 134 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिये हैं। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं सरफराज खान क्रीज शून्य पर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

इससे पहले, चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। प्लेसिस ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और दो छक्के भी लगाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, क्रिस जोर्डन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी और रवि विश्नोर्ई को एक-एक विकेट मिला। 

चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा 15 और ब्रावो चार रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ आज 12 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं मोइन अली शून्य पर अर्शदीप सिंह के शिकार बने। रोबिन उथप्पा मात्र दो रन बनाकर जोर्डन के द्वारा आउट किये गए। अंबाति रायुडू ने भी निराश करते हुए मात्र चार रन ही बनाए। 

वहीं कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 12 रनों की पारी खेली। धोनी को रवि विश्नोई ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.