PM Modi: एशिया कप जीतने पर प्रधानमंत्री ने लिखा 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही जीता भारत'

Shivkishore | Monday, 29 Sep 2025 09:47:12 AM
PM Modi: On winning the Asia Cup, the Prime Minister wrote, 'Operation Sindoor on the sports field, the result was the same, India won.'

इंटरनेट डेस्क। भारत ने रविवार को एशिया कप में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में टकराई। वहीं भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर  का जिक्र करते हुए एक बड़ा पोस्ट किया है, पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर, साथ ही इस जीत के साथ ही देश भर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने जश्न मनाया, वहीं कई राजनेताओं ने भी जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है। 

क्या लिखा पीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही जीता भारत, हमारे क्रिकेटरों को बधाई। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, एक अद्भुत जीत, हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी, भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।

पीयूष गोयल क्या लिखा
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा, विजय तिलक, आज भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एशिया कप फाइनल नहीं बल्कि बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के जबरदस्त प्रदर्शन ने इस विजय को ऐतिहासिक बना दिया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर जीत को लेकर लिखा, बेशक पाकिस्तान के साथ खेलना हमारा एजेंडा नहीं था,बल्कि पाकिस्तान को यह बताना था कि ज़मीन से लेकर आसमान तक, सड़क से लेकर समुंदर तक, बार्डर से लेकर खेल के मैदान तक हम चैंपियन थे और चैंपियन ही रहेंगें।

pc- thehawk.in,espncricinfo.com, indianexpress.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.