राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021 के प्लेआफ की रेस से बाहर हुई, मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता 51वां का मुकाबला, मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन ठोक डाले

Samachar Jagat | Tuesday, 05 Oct 2021 10:41:31 PM
Rajasthan Royals out of the race for IPL 2021 playoff, Mumbai Indians won the 51st match in a one-sided fashion by 8 wickets, this Mumbai Indians batsman scored an unbeaten 50 off 25 balls

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 51वें मैच में आज मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराते हुए आईपीएल के प्लेआफ की जंग से बाहर कर दिया। राजस्थान के 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक ही रह गए। जबकि मुंबई इंडियंस ने 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक करते हुए अंतिम मैच की जंग में केकेआर के खिलाफ अभी बाजी बची हुई है। राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें प्लेआफ की जंग से बाहर हो गई हैं। 

 

Dominant display from @mipaltan! ???? ????

The @ImRo45-led unit seal a comprehensive 8⃣-wicket win and registered their 6⃣th win of the #VIVOIPL. ???? ???? #VIVOIPL #RRvMI

Scorecard ???? https://t.co/0oo7ML9bp2 pic.twitter.com/psjBCAI90R

— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021

मुंबई इंडियंस के सामने पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 90 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 100 रन भी नहीं बनाने दिये। मुंबई इंडियंस की ओर से नाथन कुल्टर नाइल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके। 91 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 8.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान किशन ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा को चेतन सकारिया ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने 13 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर टीम को जिताकर लौटे। मुंबई इंडियंस ने 70 गेंदें शेष रहते हुए ये मुकाबला अपने नाम किया है। ये बड़ी कामयाबी है। 

 

Match 51. It's all over! Mumbai Indians won by 8 wickets https://t.co/E491ZdPnq6 #RRvMI #VIVOIPL #IPL2021

— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021

जेम्स नीषाम ने तीन विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिये। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक 24 रनों की पारी ओपनर बल्लेबाज इविन लेविस ने खेली। कप्तान संजू सैमसन मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ये अहम मैच था जिसमें कप्तान संजू सैमसन अपना योगदान नहीं दे पाए। यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में 21 गेंदों पर यशस्वी ने अर्धशतक लगाकर टीम को जिताया था। 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.