- SHARE
-
खेल डेस्क। अगले महीने से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज कर दिया गया है। अजित आगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आज मुंबई स्थित बीसीसआई हेड क्वार्टर में भारतीय टीम का ऐलान किया है।
इस टीम में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को न केवल स्क्वॉड में जगह मिली है बल्कि उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। हालांकि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्ती जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल नहीं गया है। जसप्रीत बुमराह को इस टी20 टीम में जगह मिली है। संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें