Petrol-Diesel Price: प्रमुख शहरों में अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज ये हैं रेट

Hanuman | Tuesday, 19 Aug 2025 08:50:24 AM
Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel prices updated in major cities, these are the rates today

इंटरनेट डेस्क। तेल विपणन कंपनियों की ओर से मंगलवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर ही है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए अभी 90.21 रुपए ही खर्च करने होंगे। गुलाबी नगर में लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। देश के प्रमुख शहरों में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। 

ये हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 

मुंबई- पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
पटना- पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80
सूरत- पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
नासिक- पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
चेन्नई- पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
हैदराबाद- पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
लखनऊ- पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
अहमदाबाद- पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु- पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02

रोजाना अपडेट होती है दोनों ईंधनों की कीमतें
आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती है। हालांकि, मार्च 2024 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदला गया था। 

PC: news24online 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.