केन्द्र सरकार जल्द ही Rajasthan के लोगों को दे सकती है ये बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री  शेखावत ने दिया है ये प्रस्ताव

Hanuman | Tuesday, 19 Aug 2025 07:54:18 AM
The central government may soon give this big gift to the people of Rajasthan, Union Minister Shekhawat has given this proposal

जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी जल्द ही राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात दे सकती है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अब जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग के यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

प्रस्ताव में यह विशेष आग्रह किया गया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से प्रस्थान करे और उसी दिन शाम को दिल्ली से वापसी की व्यवस्था हो, ताकि यात्रियों को एक ही दिन में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके और समय की बचत हो।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा रखा गया यह सुझाव यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप है। इसके लागू होने पर जोधपुर व जयपुर सहित अनेक जिलों को राजधानी दिल्ली से तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल संपर्क प्राप्त होगा। इससे न केवल आमजन के आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को भी महत्वपूर्ण गति मिलेगी।

वैष्णव ने शेखावत के इस सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की 
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के इस सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में आश्वस्त किया कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। संभावना है कि निकट भविष्य में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। ऐसा होता है तो ये जोधपुर के लोगों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा होगा।  

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.