Himachal Pradesh: अब कुल्लू जिले की लगघाटी के कनौण की ऊंची पहाड़ी पर फटा बादल, स्कूल और कॉलेजों को किया बंद

Hanuman | Tuesday, 19 Aug 2025 08:35:38 AM
Himachal Pradesh: Now a cloud burst on the high hill of Kanoon in Laghati of Kullu district, schools and colleges closed

इंटरनेट डेस्क। देश में बादल फटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी के कनौण की ऊंची पहाड़ी पर बादल फटा है। खबरों अब यहां पर रात ढाई बजे बादल फटा। इससे यहां पर लोगों को बाढ़ का कहर झेलना पड़ा।

खबरों के अनुसार, कुल्लू जिले की लगघाटी के कनौण की ऊंची पहाड़ी पर बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आकर यहां पर तीन दुकानें बह गईं। इससे यहां पर लोगों की जमीनों, बाग-बगीचों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं सरवरी खड्ड में जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई है। बाढ़ के कारण एक पुल क्षतिग्रस्त होने की खबर भी सामने आई है। इससे स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

खबरों के अनुसार, कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से बारिश के चलते बंजार और कुल्लू सदर में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज कुल्लू जिला में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए कुल्लू और बंजार उपमंडल के सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। 

PC: news18 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.