Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अचानक किया दिल्ली का दौरा, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Hanuman | Tuesday, 19 Aug 2025 07:41:34 AM
Rajasthan: Kirodi Lal Meena suddenly visited Delhi, what are its political implications?

जयपुरभजनलाल सरकार में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अचानक दिल्ली का दौरा किया है। उनक दिल्ली दौरे को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में ग्रामीण विकास और कृषि विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। 

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सडक़ों के आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से  नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा महवा (दौसा) में एनएच -21 एवं एनएच -921 को लिंक करने के लिए (महवा-मंडावर से राजगढ़ तक) बाईपास निर्माण कार्य का सर्वे के कार्य का आग्रह करते हुए कहा कि इसमें मीन भगवान मंदिर ठेकड़ा के समीप से ग्राम पंचायत समलेटी, ठेकड़ा व अन्य पंचायतों से बाईपास निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु प्राधिकृत किया जा रहा है। 

बाईपास से क्षेत्र की समस्याओं का सकारात्मक समाधान मिलेगा
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान कहा कि इस बाईपास से क्षेत्र के किसानों और आम जनता को आ रही समस्याओं का सकारात्मक समाधान मिलेगा। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ दौरान महवा के विधायक राजेन्द्र जी मीणा उपस्थित रहें। आपको बता दे कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा किसी ने किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नकली खाद-बीज का मुद्दा भी उठाया था। 

PC: jansatta, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.