- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भीषण गर्मी का कहर झेल रहे राजस्थान के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। खबर ये कि अगले तीन-चार दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया गया है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने के कारण प्रदेश अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर जताई गई है।
प्रदेश में अभी लोगों को भारी उमस और तीखी धूप का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। सोमवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी जयपुर में 35.4 डिग्री, सीकर में 35.0 डिग्री, कोटा में 33.9 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.0 डिग्री, अजमेर में 34.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.8, बाड़मेर में 38.8 डिग्री, जोधपुर में 37,7 डिग्री, बीकानेर में 40.1 डिग्री, चूरू में 37.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.5 डिग्री, नागौर में 36.5 डिग्री, डूंगरपुर में 33.5 में डिग्री और दौसा में 35.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें