जल्द ही समाप्त होगा Israel-Hamas संघर्ष! अब सामने आई है ये बड़ी बात

Hanuman | Tuesday, 19 Aug 2025 08:09:49 AM
The Israel-Hamas conflict will end soon! Now this big thing has come to light

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष जल्द ही थम सकता है। अब इस बात के संकेत हमास की ओर से मिलने लगे हैं। गाजा पर संपूर्ण कब्जे की तैयारी कर रहे इजरायल के दबाव को देखते हुए अब हमास ने घुटने टेक दिए हैं। खबरों के अनुसार, हमास ने इजरायल को 60 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया है। वहीं फलस्तीन में आंदोलन का झंडा बुलंद करने वाले हमास ने आधे बंधकों को भी रिहा करने की बात बोल दी है। हालांकि इसके बदले में इजरायल को भी जेलों में बंद कुछ फलस्तीनी छोडऩे होंगे।

इजरायली मीडिया की ओर से हमास का प्रस्ताव मिलने की बात स्वीकार की गई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक इजरायल की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू ने  इस संबंध में ये बात जरूरी कही है कि आप की तरह मुझे भी मीडिया से जानकारी मिली है। 

खबरों के अनुसार, ये समझौता अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकोफ की पूर्व में सुझाई योजना के अनुरूप बताया जा रहा है, जिसे इजरायल स्वीकार कर चुका है। इस संबंध में मध्यस्थों की आरे से काहिरा में हमास प्रतिनिधियों, कतर के पीएम अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ बैठक कर नए प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। 

गाजा मे 62,000 से ज्यादा फलस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं
आपको बता दें कि इजरायली सेना के हमलों में गाजा में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि गाजा में 22 महीने से चल रहे युद्ध में 62,000 से ज्यादा फलस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.