- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एनडीए के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इंडिया गठबंधन ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस रिटायर्ड बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला सत्ता पक्ष के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। इंडिया गठबंधन के इस ऐलान के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव अब बेहद रोचक और प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबला बनने जा रहा है।
उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से संबंध रखते हैं। 1991 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज के तौर पर न्यायिक कॅरियर की शुरुआत करने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट के जज बने। इसके बाद उन्हें गोवा का पहला लोकायुक्त बनने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने ईमानदार और सख्त छवि वाले अधिकारी के रूप में काम किया।
वहीं बीजेपी नेता और तमिलनाडु के वरिष्ठ राजनेता सीपी राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें