Modi सरकार ने अब राजस्थान के लोगों को दी ये बड़ी सौगात, दे दी है इसकी मंजूरी

Hanuman | Tuesday, 19 Aug 2025 04:19:02 PM
Modi government has now given this big gift to the people of Rajasthan, it has approved it

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में आमजन के हित में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में राजस्थान में कोटा-बूंदी में नया एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई है। केन्द्र सरकार के इस प्रोजेक्ट में 1,507 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

केन्द्र सरकार का ये कदम कोटा और बूंदी के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इससे कोटा और बूंदी के बीच यात्रा आसान होने के साथ ही पूरे राजस्थान में हवाई संपर्क मजबूत होगा।  खबरों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा।

नए एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन बीस हजार वर्ग मी. में फैला होगा और रनवे 3,200 मीटर लंबा होगा। कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 20 लाख यात्रियों की होगी। इस बैठक में  ओडिशा के लिए भी बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मंजूर गया है। इसके तहत भुवनेश्वर और कटक को जोडऩे वाली छह लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड का निर्माण केन्द्र सरकार की ओर से करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 8,307 करोड़ रुपए है। 

PC: livehindustan,  aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.