- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे मैच खेलने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे कर देंगे।
अभी तक विराट और गांगुली ने 308-308 मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा मैच वनडे खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कुल 463 वनडे मैच खेले हैं। विराट कोहली अभी शानदार फॉर्म में हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 302 रन बनाने के बाद कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें