- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मिशेल स्टार्क (नाबाद 44) और एलेक्स कैरी (43) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में नौ विकेट गंवाकर 186 रन बना लिए हैं।
इससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 260 रन की हो गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम भी पहली पारी में केवल 138 रन पर ही ढेर हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक चार विकेट झटके हैं।
शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने जैक्स कॉलिस को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पीछे छोड़ दिया है। रबाडा के 24 अंतरराष्ट्रीय मैच में 575 विकेट हो गए हैं। जैक्स कालिस ने 513 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 572 विकेट झटके थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट झटक आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें