Thursday, 02 Feb 2023 05:20:28 PM
जयपुर। ट्रांसजेंडर को लेकर दुनियां भर में हंगामा मचता रहता है। समाज में इन्हे अलग ही आइटम के रूप में जाना जाता है। इसके चलते उन्हें समय समय पर परिहास का सामना करना पडता है। कई बार तो इनके साथ ज्यादती भी देखने को मिल जाती है। किन्नरों की योग्यता का उचित लाभ उठाए जाने और इनके साथ होने वाली ज्यादतियो को रोकने के लिए अब अनेक कदम उठाए गए है,