मैनजमेंट के छेत्र में डिग्री चाहिए तो फार्च्यून इंटरनेशनल बिज़नस(FIIB) कॉलेज सही विकल्प है 

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 02:34:20 PM
FIIB

इस कॉलेज की स्थापना 1995 में  हुई थी जो मैनजमेंट के छेत्र में डिप्लोमा कोर्स करने का मौका देता है। ये कॉलेज बिज़नस के टॉप कॉलेजो में से एक माना जाता है। इस कॉलेज को कई अवार्ड्स भी मिल चुके है। 20 साल में इस कॉलेज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  फैसिलिटी के नाम पर सारी सुविधाएं देता है ,AC क्लासरूम से लेकर लैब, लैब्ररी आदि। 

हाईकोर्ट ऑर्डर : फ्रॉड कॉलेज MBBS छात्रों को देगी 25 लाख रूपए 

पता -
 प्लॉट नं. 5, राव तुलाराम मार्ग, वसंत विहार, नई दिल्ली, दिल्ली, भारत-110 052
फोन नं: 011-47285048
ईमेल आईडी: admissions@fiib.edu.in 
वेबसाइट: www.fiib.edu.in  

कराये जाने वाले कोर्स- 
१)पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ,दो साल 
 यह दो साल का फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स है,जिसे मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड एंड ऑपरेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करने के लिए शुरू किया गया है। 

जनरल नॉलेज : देश दुनिया में आज का इतिहास 
२)पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, तीन साल 
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स है. इस कोर्स को मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड एंड ऑपरेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन के लिए शुरू किया गया है. 


योग्‍यता: एडमिशन के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और कैट (CAT) या MAT क्वालिफाई करना जरूरी है. फॉर्चून यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए GMAT की परीक्षा क्वालिफाई करनी होगा। 
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. 
एडमिशन प्रक्रिया: छात्रों का चयन GD और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
फीस: 7,500,00
सीट: 180

प्लेसमेंट के लिए यह कई बड़ी नामी कंपनिया आती है। 

तो क्या इन कारणों से महिलाएं करती है संभोग?

रिश्तों में न आने दे इनसिक्योरिटी वरना...

अपने पार्टनर को प्यार का अहसास दिलाने के लिए आज़माए 'Kiss' के ये असरदार तरीके



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.