अब नौसेना में भर्ती होने के लिए JEE MAINS क्लियर करना ज़रूरी 

Samachar Jagat | Sunday, 13 Nov 2016 01:57:53 PM
JEE-MAINS

अब नौसेना में भर्ती केवल बारहवी  के बाद JEE  MAINS को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स ही हो सकेंगे।  नौसेना के इस फैसले के बाद अब इस स्कीम में दाखिले के लिए बारहवीं क्लास में पीसीएम (फीजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स) में प्राप्त अंक मान्य नहीं रहेंगे।

 इस बार सिविल सेवा परीक्षा में कागज के प्रवेश पत्र जारी नही करेंगे

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कई राज्यों के परीक्षा बोर्ड बारहवीं क्लास में दिल खोलकर मार्क्स दे रहे हैं। हम देख रहे हैं कि एसएसबी (सर्विसेज सिलेक्शन बोर्) के इंटरव्यू या प्रशिक्षण के लिए जो कैंडिडेट आ रही हैं, उनकी क्वॉलिटी बहुत विषम है।'

NTPC  में वैकैंसी ,करे अप्लाई

उन्होंने बताया, 'जेईई (मेन) रैंक्स इसके लिए बेहतर बेंचमार्क रहेगा। सीबीएसई हमसे इस रैंक को साझा करने के लिए सहमत है। सरकार द्वारा इस कदम को मंजूरी देने के बाद भारतीय नौसेना अकैडमी (आईएनए) में जनवरी 2018 कोर्स में दाखिला उन छात्रों को ही मिल सकेगा, जिन्होंने 2017 में जेईई (मेन) क्लियर किया हो।'

READ MORE :

ट्रेनी पदों के लिए आवेदन दे नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसेबिलिटी में

गोलमाल 4 : अजय देवगन के साथ श्रद्धा नहीं ये एक्ट्रेस करेंगी रोमांस 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.