मुंबई। सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि आजकल फिल्मों के मुकाबले रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है। शाहरूख खान ने एक कार्यक्रम में कहा, कुछ वर्ष पहले जब मैं छोटा था, हम फिल्में देखते थे, तब मुझे याद है कि फिल्में बहुत अच्छी होती थीं लेकिन रंगमंच अच्छा नहीं हुआ करता था।
Movie review : अमिताभ बच्चन के दमदार अभिनय के अलावा देखने लायक कुछ नहीं है 'सरकार 3' में
उन्होंने कहा, मैंने ध्यान दिया कि रंगमंच की गुणवत्ता फिल्मों से अच्छी होती जा रही है। अभिनेता ने कहा सिनेमा हॉल अच्छे होना जरूरी है इससे फिल्म देखने का अनुभव और बढ़िया हो जाता है। मैं फिल्में बनाता हूं लेकिन मुझे इस तरह के अच्छे थिएटरों में फिल्में देखने का मौका नहीं मिल पाता।
शंघाई डिजनीलैंड में ‘पाइरेट्स ऑफ दि कैरिबियन 5’ के वर्ल्ड प्रीमियर पर डेप ने प्रशंसकों का मन मोहा
शाहरूख ने कहा, पूरी दुनिया में इतनी अद्भुत फिल्में बनाई गईं, जिसमें हमारी बाहुबली भी शामिल है। इसलिए सिनेमा हॉल का अनुभव अच्छा हो यह जरूरी है, जिससे फिल्म और भी अच्छी लगती है। -एजेंसी
READ MORE :-
इंसान के भीतर-बाहर को रौशन करता है प्यार : शाहरूख़
'पजल’ के जरिए फिर हॉलीबुड का रुख करेंगे इरफान
अरबाज का असफल कैरियर बना, मलाइका से तलाक की वजह!