भारतीय मूल की मुस्लिम महिला ने अमेरिका में स्थानीय चुनाव में जीत दर्ज की

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 09:52:12 AM
Muslim woman of Indian origin in the US won in local elections

वाशिंगटन । अमेरिका में एक मुस्लिम अमेरिकी महिला ने स्थानीय चुनाव में जीत दर्ज की है। महिला के माता-पिता भारत और पाकिस्तान से हैं। महिला ने अमेरिकी राज्य मेरीलैंड में जीत दर्ज की है, जहां प्रवासी-विरोधी और मुस्लिम विरोधी बयानबाजी का बोलबाला था। 

यह भी पढ़े : .. तो इसलिए व्हाइट हाउस में नही रहेगी ट्रंप की पत्नी

राहीला अहमद 23 साल ने लंबे समय से प्रशासन संभाल रहे व्यक्ति को 15 फीसदी वोटों के अंतर से हराते हुए मेरीलैंड के प्रिंस जॉर्ज काउंटी में स्कूल बोर्ड की दौड़ जीत ली है।  वह इसी पद पर चार साल पहले 2012 में चुनाव हार गईं थी। राहीला के पिता भारत के हैं और उनकी मां पाकिस्तान से हैं। इनकी जीत को इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि इस जिले की 80 फीसदी आबादी अफ्रीकी-अमेरिकी है।

यह भी पढ़े : जापान के फुफुशिमा परमाणु संयंत्र के पास तट पर सुनामी की एक मीटर उंची लहर

अहमद को रिपब्ल्किन राष्ट्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष माइकल स्टील ने समर्थन दिया था।  अहमद ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प बात है कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए, उसी दिन मैं, एक हिजाबी युवा महिला भी, एक सावर्जनिक कार्यालय में सेवा के लिए चुनी गई। यही अमेरिका के लोगों के विचारों की विविधता के बारे में बताता है और यह भी कहता है कि अमेरिकन स्वप्न अभी भी अच्छी स्थिति में है और जिंदा है। (एजेंसी)
 

read more :

 अमेरिका ने यूरोप की यात्रा को लेकर अपने नागरिकों को किया सतर्क

जापान में भूकंप के तगड़े झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिका ने यूरोप की यात्रा को लेकर अपने नागरिकों को किया सतर्क

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.