मकर संक्रांति पर संगम में लगाई लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी

Samachar Jagat | Saturday, 14 Jan 2017 10:41:44 AM
Millions of devotees took a dip at Sangam on Makar Sankranti

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में गंगा, यमुना एवं पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट पर माघ मेले के दूसरे मुख्य स्नान 'मकर संक्रांति' के अवसर पर आज कडाके की ठंड के बीच लाखों श्रद्धालुओ ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। देश के कोने-कोने से पहुंचे माघ मेले के दूसरे स्नान के लिए कडाके की ठंड और शीतलहर के बीच तड़के चार बजे से सन्यासियों, दिव्यांगों और कल्पवासियों ने ’’हर हर गंगे, ऊं नमः शिवाय, श्री राम जयराम जय जय राम का उच्चारण करते हुए संगम में स्नान शुरू कर किया।

इस वर्ष हज सब्सिडी जारी रहेगी : नकवी

संगम तट पर तडके श्रद्धालुओं की स्नान करने की गति धीमी थी लेकिन जैसे-जैसे धूप में चटखपन आ रहा है घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेला सूत्रों का कहना है कि भोर से ही संगम पर बने 17 घाटों पर पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई।

अमेरिकी प्रशासन की क्षेत्रीय सुरक्षा के पुराने सिद्धांतों पर चलने की उम्मीद : केरी

जिला प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। स्नान कर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु गरीबों को खिचड़ी और वस्त्र आदि का दान कर रहे हैं। मेला प्रशासन ने संक्रांति के अवसर पर यहां 65 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी लेकिन कडाके की ठंड के कारण मेले में 50 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया गया है।-एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

मकर संक्रांति पर दान, तिल और पतंग उड़ाने का महत्व

मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

क्यों किए जाते हैं सूर्यदेव को काले तिल अर्पित



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.