इस आठ साल की बच्ची ने रचा इतिहास, किकबॉक्सिंग में जीता गोल्ड

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 09:44:50 AM
kashmir cheers as 8 years old world kickboxing Championship comes home

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा की रहने वाले आठ साल की लडक़ी ने इटली में हुई वल्र्ड सब-जूनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। तजामुल को सेना ने ट्रेनिंग दी है। किकबॉक्सिंग कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। इस खेल में बॉक्सिंग और किक का मेल है। इस खेल में आपको एक तेज किक का सामना करने के लिए भी तैयार रहना पड़ता है और साथ ही घूंसा भी हड्डियां चटका सकता है।

तजामुल ने कहा, इटली जाने से पहले मैं बहुत नर्वस थी लेकिन कोच ने मेरा हौसला बढ़ाया। शुरुआत में मैं डरी हुई थी। इसके बाद मैंने कश्मीर, भारत और अल्लाह का ध्यान किया और मैं जीत गई। आठ साल की तजामुल इस्लाम ने इससे पहले 2015 में नई दिल्ली में आयोजित हुई नैशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के सब-जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

सेना द्वारा संचालित गुडविल स्कूल में पढऩे वाली तजामुल को दो महीने तक नई दिल्ली में ट्रेनिंग दी गई।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.