जानिए क्यों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ये चाय की दुकान

Samachar Jagat | Friday, 07 Apr 2017 04:18:01 PM
Know why tourist attraction remains this tea shop

उत्तराखंड में एक बहुत ही खूबसूरत जिला है चमोली। चमोली जिले में भारत और चीन की सीमा से कुछ ही दूरी पर माणा गांव स्थित है। यह गांव साल के छह महीने बर्फ से ढका रहता है क्योंकि यह समुद्र तल से 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इस गांव में एक छोटी सी चाय की दुकान है। इस दुकान को भारत की आखिरी चाय की दुकान के नाम से जाना जाता है।

आज से चेढ़ी चाल चलेंगे शनि, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव

यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए यह दुकान आकर्षण का केंद्र है। यहां आने वाले पर्यटक इस दुकान पर चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाते हुए फोटो खींचते हैं। यह दुकान चंद्र सिंह बरवाल की है। इसे चंद्र सिंह ने उस समय खोला था जब उसमे अपनी पढ़ाई पूरी भी नही की थी। वह इस दुकान को 25 साल से चला रहा है।

जमीन खरीदते समय इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान

इस चाय की दुकान पर जो बोर्ड लगा है, उस पर अंग्रेजी और हिन्दी सहित भारत की 10 भाषाओं में भारत की आखिरी चाय की दुकान में आपका हार्दिक स्वागत है लिखा है। यह दुकान वेद-व्यास की गुफाओं के पास है, जहां पर उन्होंने महाकाव्य महाभारत की रचना की थी। इस दुकान पर चाय के साथ ही नूडल्स भी मिलते हैं। यहां की सरकार ने इस गांव को धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के कारण इसे टूरिज्म विलेज का दर्जा दिया है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....

भगवान श्री कृष्ण के दिए श्राप के कारण आज भी पृथ्वी पर भटक रहे हैं अश्वत्थामा

इस शंख की पूजा करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.