सूरजकुंड मेले में दिखेगी झारखण्ड की संस्कृति की झलक

Samachar Jagat | Sunday, 29 Jan 2017 11:47:19 AM
Surajkund Mela will see a glimpse of the culture of Jharkhand

रांची। एक से 15 फरवरी के बीच आयोजित सूरजकुंड मेले में इस बार लोगों को झारखण्ड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस बार थीम स्टेट झारखंड को बनाया गया है। यह जानकारी यहां झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षों से हर साल हरिया सरकार भारत पर्यटन विभाग के सहयोग से हस्तशिल्प और कला संस्कृति का मेला लगाती है। इस मेले में हर साल किसी न किसी राज्य को थीम स्टेट बनाया जाता है। 2017 के सूरजकुंड मेला का थीम स्टेट झारखण्ड को बनाया गया है।

अगर बच्चा रात को अकेले सोने से डरता है तो करें ये उपाय

उन्होंने कहा कि झारखण्ड के लिए यह ऐतिहासिक मौका है, जब झारखण्ड की कला संस्कृति, यहां के रहन सहन, खान पान को न सिर्फ पूरा दे बल्कि 20 अन्य दे भी जान सकेंगे। बाउरी ने कहा कि झारखंड को पहले सिर्फ खनिज के लिए जाना जाता था लेकिन सूरजकुंड में झारखण्ड को देख कर पर्यटक झारखण्ड को और भी अच्छे से जान सकेंगे।

इस मेले में झारखण्ड की प्रसिद्ध कला सोहराय, कोहबर, डोकरा, जादोपटिया को भी प्रर्दित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने झारखण्ड के ब्रांड एंबेसडर बन कर अपने राज्य के प्रति लोगों के मन में बसी नकारात्मक छवि को बदलने की कोशिश किरें। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में सरकार यहां के युवाओं को रोजगार देने का प्रयास कर रही है।

विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि थीम स्टेट झरखण्ड होने के कारण सूरजकुंड में मेले के मुख्य द्वार से लेकर सडक़ तक हर जगह झारखण्ड की झलक देखने को मिलेगी। मेला के प्रवे द्वार को मलुटी मंदिर की तरह तैयार किया गया है जो स्थाई रूप से रहेगा। वहीं अस्थाई गेट इटखोरी, डोकरा आर्ट और रजरप्पा मंदिर की थीम पर बनाया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा की 18 फुट उंची एक प्रतिमा भी लगाई गई है।

बेडरूम में फ्लावर पॉट रखना होता है शुभ

उन्होंने बताया कि पर्यटक झारखण्ड के आदिवासियों के रहने और उनके तौर तरीके को जान सकेंगे। शर्मा ने कहा कि मेले मे भाग लेने के लिए झारखण्ड से करीब 400 कलाकार सूरजकुंड जा रहे है, जिनमें इस साल के पद्मश्री सम्मानित कलाकार मुकुन्द नायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि झारखण्ड के 50 हस्तल्पि कलाकारों की टीम भी मेला में भाग ले रही है। इस मेले का पूरा बजट 2.5 करोड़ रुपया है। -एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

ग्रह दोष से मुक्ति दिलाने में सहायक होते हैं ये पौधे

सभी परेशानियों का एक हल है गंगाजल का ये चमत्कारी उपाय

पैसे को अपनी ओर खींचता है ये पौधा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.