Gold Price: 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंचेगा सोना! अभी खरीदने का है अच्छा मौका

Hanuman | Tuesday, 21 Jan 2025 03:46:49 PM
Gold Price: Gold will reach the price of 85 thousand rupees per 10 grams! Now is a good time to buy it

इंटरनेट डेस्क। शादियों के सीजन के बीच ही आज सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है। खबरों के अनुसार, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 104 रुपए बढक़र 79,449 रुपए की कीमत पर पहुंच गया। इससे पहले इसकी कीमत 79,345 रुपए प्रति दस ग्राम थी। 

वहीं आज एक किलो चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है। ये अब 875 रुपए बढक़र होकर 91,075 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच चुकी है। इससे पहले इसकी कीमत 90,200 रुपए प्रति किलो पर थी। सोने ने गत वर्ष 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

हालांकि अभी लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है। खबरों के अनुसार, सोने की कीमत में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद यूके ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी बढऩे से सोने दम बढऩे की संभावना है। खबरो के अनुसार, इस साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच सकता है।

PC: onmanorama

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From bhaskar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.