LPG Price: राजस्थान में इतने रुपए सस्ता हो गया है एलपीजी सिलेंडर, जान लें ताजा कीमत

Hanuman | Saturday, 01 Nov 2025 12:52:46 PM
LPG Price: LPG cylinder has become cheaper by this much in Rajasthan, know the latest price

इंटरनेट डेस्क। नवम्बर 2025 के पहले दिन होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए मामूली राहत भरी खबर आई है। खबर ये है कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 5 रुपए की कटौती इन्हें राहत दी है।

हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कंपनियों की ओर से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खबरों के अनुसार, राजस्थान में पांच रुपए सस्ता होने से अब 19 किग्रा कॉमर्शियल सिलेंडर 1,618.50 रुपए में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,623.50 रुपए था। आपको बात दें कि अक्टूबर में कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 15 रुपए का इजाफा किया था।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ये गैस सिलेंडर का दाम अब 1590.50 रुपए हो गया है। यह पिछले महीने के मुकाबले यहां पर 5 रुपए सिलेंडर सस्ता हुआ है। गत माह इसका दाम 1595.50 रुपए प्रति सिलेंडर था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को लम्बे समय से राहत नहीं मिली है।

PC: livehindustan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From patrika.



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.