Rajasthan के 66.62 लाख किसानों को 19 नवम्बर को मिलेगी बड़ी सौगात, जारी होगी ये किस्त

Hanuman | Tuesday, 18 Nov 2025 09:13:18 AM
66.62 lakh farmers of Rajasthan will get a big gift on November 19, this installment will be released

जयपुर। राजस्थान के 66.62 लाख किसानों को 19 नवम्बर को बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम-किसान उत्सव दिवस' के अवसर पर कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त के रूप में देश के 9 करोड़ कृषकों को 18 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे।

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रति किसान 2 हजार रुपए की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। साथ ही, राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 राजस्थान में लागू हे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
केन्द्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। अब तक योजना में 20 किश्तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ की राशि हस्तान्तरित की जा चुकी है। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है। आपको बता दें के केन्द्र सरकार की ओर से हर साल छह हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From dipr.rajasthan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.