Aadhaar Card: आईआरसीटीसी खाते को इस प्रकार कर लें आधार से लिंक, नहीं तो होगी परेशानी

Hanuman | Saturday, 25 Oct 2025 02:33:36 PM
Aadhaar Card: Link your IRCTC account with Aadhaar in this way, otherwise you will face problems.

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। ये सरकारी और गैर सरकारी कामों में बहुत ही उपयोगी है। कई चीजों से आधार कार्ड को लिंक करवाना जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं होने पर आपके कई काम अटक सकते हैं। आईआरसीटीसी खाते से भी आधार का लिंक होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि इंडियन रेलवे ने 1 अक्तूबर 2025 से एक नियम लागू किया है जिसके तहत सामान्य ट्रेन टिकटों की बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट केवल वे यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार उनके आईआरसीटीसी खाते से लिंक हो आधार को लिंक हो। आप इसे आसानी से अपने खाते से लिंक कर सकते हैं।

इसके लिए आप सबसे पहले अपने आईआरसीटीसी खाते को लॉगिन करना होगा। अब माई अकांडट  वाले सेक्शन में जाकर Authenticate User पर क्लिक करें   अब आप आधार नंबर या वर्चुअल आईडी भर कर वेरिफाई डिटेल्स पर क्लिक कर दें। इसके बाद ओटीपी को भर दें। ऐसा होने के बाद आपका आधार कार्ड खाते से लिंक हो जाएगा।

PC: paytm
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.