Free LPG Cylinder: आपको भी मिलेंगे साल में दो गैस सिलेंडर फ्री, आज से हुई योजना की शुरूआत

Shivkishore | Friday, 10 Nov 2023 01:07:28 PM
Free LPG Cylinder: You will also get two free gas cylinders in a year, scheme started from today

इंटरनेट डेस्क। सरकार की कई सारी ऐसी योजनाए है जिनका लाभ आप आराम से उठा सकते है और उसके तहत अपना काम चला सकते है। इसमें चाहें पेंशन हो, दवा हो या फिर एलपीजी गैस हो। ऐसे में सरकार की ही एक योजना है उज्ज्वला योजना। जिसके तहत आज से साल में आपको 2 गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे। 

जी हां उत्तर प्रदेश सरकार आज से उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर वितरण कर रही है। मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना का आगाज कर दिया है। योगी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यूपी के पौने दो करोड़ लाभार्थियों को दो फ्री एलपीजी सिलेंडर देगी।

इस योजना के तहत पहला सिलेंडर दिपावली के मौके पर मिलेगा। वहीं दूसरा सिलेंडर होली के मौके पर दिया जाएगा। इस सुविधा के लिए खाते से आधार से लिंक अनिवार्य होगा। इस योजना पर राज्य सरकार द्वारा 2,312 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।

pc- zee business



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.