Gold-silver price: आमजन की पहुुंच से दूर हुआ सोना, अब इतने बढ़ गए हैं दाम

Hanuman | Friday, 05 Sep 2025 01:36:10 PM
Gold-silver price: Gold is out of the reach of common man, now the price has increased so much

इंटरनेट डेस्क। सोना अब आमजन की पहुुंच से दूर होता जा रहा है। इसकी कीमतों ने आसमान छू लिया है। सोने  के भाव में आज एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। आज सोना 501 रुपए महंगा हो गया है। इसके साथ ही सोने की कीमत नए ऑल टाइम हाई 106446 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हो गई है। वहीं आज चांदी कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

चांदी की कीमत में 374 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि सोने की कीमत में पिछले 5 दिनों यानी इस सितंबर में 4058 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। 

जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 7731 रुपए का इजाफा हुआ है। आईबीजेए के रेट्स के अनुसार, आज सोना 106446 रुपए और चांदी 123581 रुपए पर खुली। अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन सोने की कीमत 102388 रुपए प्रति 10 ग्राम  और  चांदी कीमत 117572 रुपए प्रति किलो थी। आपको बता दें कि इस साल सोना 30706 और चांदी 37564 रुपए हुई महंगी हुई है। 

PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.