1 नवंबर से बदल जाएगा Banking से जुड़ा ये नियम, खाताधारक को करना होगा ऐसा

Hanuman | Friday, 24 Oct 2025 02:52:53 PM
This banking rule will change from November 1st, account holders will have to do this

इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर 2025 का समापन होने वाला है। इसके बाद नवंबर माह शुरू होगा। नए महीने से बैंक खाते से जुड़ा एक नियम बदलने वाला है। आपको इसके बारे में जरूर ही जानकारी होनी चाहिए। अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर से खाताधारक अब एक साथ 4 नॉमिनी को जोड़ सकेंगे।

ऐसा बैंकिंग सिस्टम में क्लेम सेटेलमेंट में पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इससे क्लेम प्रक्रिया में रुकावट का सामना नहीं करना होगा। इस बदलाव के तहत खाताधारक द्वारा तय किया जाएगा कि सभी नॉमिनी को एक साथ पैसे मिले या अलग-अलग। बैंकिंग कानून अधिनियम 2025 के तहत किए जा रहे इस बदलाव के लिए 15 अप्रैल, 2025 को नोटिफाई किया गया था।

खबर के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी कि खाताधारकों को हर नॉमिनी के लिए हक का प्रतिशत भी बताना होगा। हक का प्रतिशत 100 फीसदी होना जरूरी है।

PC: swagcelt
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.