- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने की तारीख का इंतजार खत्म हो गया। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी करेगी।
इस दिन किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त के 2-2 हजार रुपए भेजे जाएंगे। योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर इस बात की जानकारी दी गई है। वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर 2025 को 21वीं किस्त जारी करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से हर साल छह-छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है।
किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए सरकार की ओर से दिए जाते हैं। अभी तक सरकार ने 20 किस्ते जारी कर दी है। अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। जल्द ही उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। केन्द्र सरकार की इस योजना का बड़ी संख्या में किसाना लाभ ले रहे हैं।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें