Government scheme: इन छात्राओं को पांच हजार रुपए तक देगी सरकार, करना होगा ऐसा

Hanuman | Wednesday, 19 Nov 2025 08:41:55 AM
Government scheme: The government will give up to five thousand rupees to these girl students, they will have to do this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश के लोगों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। अब सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालीं दिव्यांग बालिकाओं के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। इससे इन बालिकाओं को चारूचंद्र बोस आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना के तहत आर्थिक संबल मिलेगा।

भजनलाल सरकार ने अब बालिका फाउंडेशन के तहत संचालित शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं के लिए आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना और मूक-बधिर-दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए बनी योजना को एकीकृत कर दिया है। अब इसकी नए सिरे से शुरुआत की गई है। इसके तहत अब प्रदेश की कक्षा 1 से 12 तक की दिव्यांग, दृष्टिहीन व मूक-बधिर बालिकाओं को दो से पांच हजार रुपए सरकारी की ओर से दिए जाएंगे। भजनलाल सरकार की नई योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं को दो हजार रुपए और कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

खबरों के अनुसार, योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव डॉ. अरुण शर्मा के पत्र से मिली है। योजना के तहत पात्र बालिकाओं की सूचना संबंधित स्कूलों को 25 नवंबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर साझा करना जरूरी किया गया है। इसे जिला शिक्षा अधिकारी 30 नवंबर तक सत्यापित कर सकेंगे। तय तिथि तक सत्यापन नहीं होने पर उसे अपने आप सत्यापित मान लिया जाएगा।

संस्था प्रधानों को पात्र बालिकाओं के जन आधार को करना होगा प्रमाणित
प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत सहायता राशि बालिकाओं को डीबीटी के तहत सीधे बैंक खाते में मिलेगी। सभी संस्था प्रधानों को पात्र बालिकाओं के जन आधार को शाला दर्पण पर अनिवार्य रूप से प्रमाणित करने होंगे।

PC: business-standard

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From patrika



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.