Jaipur Dairy ने दूध से बनने वाले इन उत्पादों को किया महंगा

Hanuman | Wednesday, 03 Sep 2025 12:09:55 PM
Jaipur Dairy made these milk products expensive

जयपुर। आमजन को एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है। इस बार ये झटका जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) की ओर से दिया गया है।  पिछले एक माह में सरस घी और दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) ने  दूध से बनने वाले कुछ उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा कर आमजन को झटका दिया है।

इनमें श्रीखंड के अलावा फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) इन उत्पादों पर पांच से दस रुपए तक का इजाफा किया है।  केसर-पिस्ता फ्लेवर का श्रीखंड (100 ग्राम), जो अभी तक बाजार में 20 रुपए में मिलता था, वह इसके लिए 25 रुपए खर्च करने होंगे।

वहीं  200 एमएल के फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी के कैन पर दस रुपए का इजाफा किया गया है। अब ये  बाजार में 30 रुपए के स्थान पर 40 रुपए  रुपए का मिलेगा। आपको बता दें कि हाल ही जयपुर डेयरी ने सरस घी के एक लीटर के पैक पर 20 रुपए और  सभी प्रकार के दूध (टोंड, स्टैंडर्ड, गोल्ड) पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। 

PC: .livehindustan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.