8th Pay Commission लागू होने पर एलडीसी को मिलेगा इतना मोटा वेतन! जान लें आप

Hanuman | Thursday, 30 Oct 2025 01:02:03 PM
LDCs will receive this hefty salary once the 8th Pay Commission is implemented! Learn mor

इंटरनेट डेस्क। 8वां वेतन आयोग अगले साल से लागू होने की संभावना है। इसके केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में मोटा इजाफा होता है।

आज हम आपको जानकारी देने रहे हैं कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) लेवल-2 को कितना वेतन मिलेगा। 7वें वेतन आयोग के हिसाब से देखें तो एडलीसी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है। अलग से एचआरए, डीए, ट्रेवल अलावेंस आदि भी मिलाने पर सैलरी लगभग 37 हजार 120 रुपये से लेकर 39 हजार 370 रुपए मिलती है।

8वां वेतन आयोग लागू होने पर न्यूनतम मूल वेतन बढ़कर लगभग 26 हजार रुपए तक हो सकता है। आयोगों में सबसे अहम फिटमेंट फैक्टर का रोल होता है जिसके आधार पर सैलरी में इजाफा होता है। खबरों के अनुसार, एलडीसी की बेसिक सैलरी 19 हजार 900 नया फिटमेंट फैक्टर 3.00 होता है तो सैलरी 59 हजार 700 रुपए हो सकती है।

PC:  livehindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.