New changes: आज से लागू हो गए हैं रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस और यूपीआई से जुड़े ये बदलाव

Hanuman | Wednesday, 01 Oct 2025 09:39:29 AM
New changes: These changes related to rail ticket booking, NPS and UPI have come into effect from today.

इंटरनेट डेस्क। हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होते हैं, जिनका प्रभाव आमजन पर पड़ता है। आज 1 अक्टूबर को भी तीन बड़े बदलाव हुए हैं। आज रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस और यूपीआई से जुड़े तीन प्रमुख बदलाव हुए हैं। खबरों के अनुसार, आज से रेलव टिकट बुकिंग के नियमों में एक नया बदलाव लागू हुआ है। इसके तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद प्रथम 15 मिनट में केवल वहीं लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।

एप और आईआरसीटीसी दोनों जगह से टिकट बुक करने पर ये नियम लागू होगा। आज से लोग किसी से यूपीआई एप पर डायरेक्ट पैसे नहीं मांग पाएंगे। यूपीआई की ओर से पी2पी सुविधा को बंद कर दिया गया है।

वहीं एनपीएस से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क का नया नियम भी लागू किया गया है। इसके तहत अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN या PRAN के अंतर्गत कई योजनाओं में निवेश कर पाएंगे।

PC:  informalnewz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujal



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.